देहरादून। उत्तरकाशी में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) बैकलाॅग की भर्ती प्रकिया की पारदर्शिता पर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं। आज चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही कई अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग पर भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप है। सोमवार को स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर उत्तरकाशी जिले की सहायक अध्यापक (प्राथमिक) बैकलाॅग भर्ती की जो लिस्ट अपलोड की गई है, उसमें जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) के हस्ताक्षर तक नही हैं और न ही डेट। जबकि, अन्य जिलों की लिस्ट के साथ बाकायदा कवरिंग लेटर लगा है, जिसमें काउंसिलिंग आदि की जानकारी दी गई है।