अल्मोड़ा। रैलापाली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस पर एफआईआर के बाद भी मारपीट के मामले में कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रैलापल्ली के लोगों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला ज्ञापन दिया है और कार्रवाई की मांग की है। रैलापाली निवासी धीरज प्रसाद टम्टा पुत्र रंजीत राम ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि करीब एक महीने पहले दो लोगों द्वारा उनके साथ जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के साथ ही मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज भी किया। लेकिन इसके बाद भी आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीडि़त से जिलाधिकारी से इस मामले का संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में महेंद्र कुमार, तेंदुल कुमार, विशाल आर्या, जीवन चंद्र, प्रकाश चंद्र आर्या, हरीश प्रसाद, रेनू आर्या, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।