भीमताल। नगर के बाईपास मार्ग में देर रात एक कैंटर में आग लग गयी। आग से कैंटर पुरी तरह जल गया। आसपास रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कैंटर पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। जानकारी के अनुसार सोमवार कि साढ़े नौ बजे बाईपास मार्ग के कुमाऊं विवि के बायोटेक विभाग के समीप यूके 04 सीसी 2528 कैंटर खड़ा था। कैंटर से जोर का विस्फोट हुआ और देखते देखते उससे आगे की लेपटें उठने लगी। कैंटर में कोई नहीं था, जिसके चलते जान-माल की कोई हानि नहीं हुई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तेज धमाका हुआ और वह अपने घरों से बाहर निकल आये।