देहरादून। राज्य सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू की मियाद 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए एक बड़ी राहत दी गई है जिसके तहत अब विभाग एवं धार्मिक समारोह में आयोजन स्थल की कुल क्षमता के 50% तक लोग उपस्थित हो सकेंगे बशर्ते उन्हें कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट भी पेश करनी होगी.यदि किसी के पास वैक्सीनेशन की दोनों दोस्त लगाने का प्रमाण होगा तो ऐसे व्यक्ति को कोविड-19 रिपोर्ट से छूट प्रदान की जाएगी । यह नियम एवं शर्तें मेहमानों के साथ साथ वेडिंग पॉइंट में कार्य करने वाले सभी स्टाफ के लिए भी अनिवार्य तौर पर लागू होगी। शेष शर्तें पूर्व की भांति ही रखी गई हैं।