अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम मे 20.09. को उ0नि0 सौरभ भारती प्रभारी चौकी मोरनौली द्वारा दौराने चैकिंग मोरनौला तिराहे के पास शहरफाटक की ओर संदिग्ध प्रतीत होने पर गणेश सिंह उम्र 51 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम चक दलाड़ पो0 नाई तहसील धारी नैनीताल को चैक करने पर उपरोक्त के कब्जे से 506 ग्राम चरस कीमत करीब 50600.00 रु0 बरामद कर* NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।उक्त सम्बन्ध में प्रभारी चौकी मोरनौला उ0नि0 सौरभ भारती ने बताया कि दौराने चैकिंग गणेश सिंह उपरोक्त संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, चैक करने पर *चरस बरामद हुई,* तथा उक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बेचने हेतु हल्द्वानी जाने के फिराक में था, पकड़ में आने पर उचित कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीम में उ0 नि0 सौरभ भारती (प्रभारी चौकी मोरनौला),का0 दिवान राम,का0 विजय चन्द्र शामिल थे।