भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (USET) का परिणाम 6 फ़रवरी 2024 को घोषित किया जिसमें ग्राम पनुवाद्योखन, सल्ट, जिला अल्मोड़ा के अनिल कुमार पुत्र बिशन राम ने अंग्रेजी साहित्य में उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (USET) की परीक्षा उतीर्ण की! इससे पूर्व दो बार अंग्रेजी साहित्य में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की परीक्षा भी पास की है! अनिल कुमार वर्तमान में सहायक अध्यापक (Lt.) अंग्रेजी के पद पर पिथौरागढ जिले में कार्यरत हैं! इस सफलता का श्रेय अनिल ने अपने माता- पिता,परिवारजनों को दिया है!