रानीखेत उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के निर्देशन में सचिव, तालुका विधिक सेवा समिति, रानीखेत द्वारा दिनाँक 10/02/2024 को महिला उमंग संगठन नेनी मजखाली में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व सचिव,तालुका विधिक सेवा समिति रानीखेत द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं को नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015, गरीबी उन्मूलन के तहत केंद्रीय/राज्य कल्याण योजनाओं, ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, जिसमें स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, पेंशन, शिक्षा तक पहुंच, न्याय तक पहुंच, बुनियादी सेवाएं, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग, साइबर क्राइम, PoSH अधिनियम, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई तथा 09.03.2024 को आगामी लोक राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में बताया गया व इस शिविर में पैनल अधिवक्ता ललित मोहन व पैरा लीगल वालिंटियर मो0 वसीम आदि भी उपस्थित रहें।