कैथल हरियाणा आज दिनांक 11 फरवरी 2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 503 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान शिव चरण ने की, उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इंटरनेट की सेवाओं को बंद करना लोकतंत्र पर हमला है, एक जिम्मेदार और नैतिक तथा संवैधानिक सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि लोगों ने इंटरनेट की सेवाओं का लाभ लेने के लिए पैसा दिया है और लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश में जिम्मेदार सरकारों का दायित्व बनता है कि वे लोगों की आवाज को सुने तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी करें लेकिन यह देश का दुर्भाग्य ही है, इस देश का सबसे अधिक मेहनतकश तबका अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहा, आंदोलन इसलिए कर रहा है क्योंकि सरकार किसानों की जायज मांगों को सुनना ही नहीं चाहती, समाधान तो दूर की बात है। एम एस पी किसानों का हक है, यह सरकारों को देना चाहिए और एक जिम्मेदार, लोकतंत्रिक और संवैधानिक सरकार का यह दायित्व भी बनता है कि वे जनभावनाओं का सम्मान करें लेकिन इस देश में लोगों को आवाज उठाने पर ही देशद्रोह जैसे मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है, शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर राजद्रोह का बनाया गया मुकदमा निंदनीय है, कैथल के जिला उपायुक्त ने हमारे प्रतिनिधिमंडल को 26 जनवरी तक समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन आज 11 फरवरी है, इतने दिन बीत जाने पर भी जिला उपायुक्त कैथल ने न तो कोई बुलावा भेजा है और न ही कोई समाधान किया है। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि कल 12 फरवरी को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह 10 बजे जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार से मुलाकात करेगा और मुलाकात के पश्चात आगे के आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी। धरने पर छज्जू राम, रामपाल शर्मा, रामशरण राविश, बलवंत जाटान, हजूर सिंह, सुरेश द्रविड़, नरेश रोहेड़ा, दलबीर राठी, रामनिवास मुवाल, सतबीर प्यौदा, मामचंद खेड़ी सिम्बल, वीरभान हाबड़ी आदि भी उपस्थित थे