बेरीनाग थाना बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत कल रात्रि में वाहन कैंटर संख्या UK04 CA -9348 जो बेरीनाग से गंगोलीहाट को जा रहा था, जो गंगोलीहाट – बेरीनाग रोड में नौतस घाटी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 -200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था जिसमे 03 व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मौके पर थाना बेरीनाग पुलिस व SDRF द्वारा शवों को रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर मुख्य सड़क पर लाया गया। पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मृतकों का विवरण-1- रमेश पालीवाल पुत्र इश्ववरीदत्त निवासी पाली गुणादित्य, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा, उम्र 26 वर्ष
2 -दीपक कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी पल्यूड़ा थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र 28 वर्ष 3- अजय कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्यमण राम निवासी बाजार वार्ड गंगोलीहाट उम्र 25 वर्ष।