हल्द्वानी गरमपानी निवासी अभिनव कुमार पुत्र विद्या प्रकाश (शाखा प्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक) लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 में सफल घोषित हुए हैं। अभिनव मूलतः ग्राम मझेड़ा के मूल निवासी हैं। इनकी माता चंपा देवी शिक्षिका हैं तथा दादा इंद्रलाल भी शिक्षक रहे हैं। अभिनव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी से ही पूर्ण की है। उनकी माध्यमिक शिक्षा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में पूर्ण हुई तथा वह पंतनगर से कृषि में परास्नातक हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार तथा गुरुजनों को दिया है। अभिनव की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है!

