
हल्द्वानी अक्षय पंकज ने उत्तीर्ण की लोअर पीसीएस परीक्षा! अक्षय मूल रूप से ओखलकांडा ब्लॉक जिला नैनीताल के भूमका गांव के रहने वाले हैं उनके पिता ईश्वरी राम टम्टा राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं! जिनका स्वर्गवास 2022 में हुआ! अक्षय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल नैनीताल से पूर्ण की इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है! अक्षय ने यूपीएससी वह पीसीएस की परीक्षा की तैयारी दिल्ली से की अक्षय के दोनों भाई और बहन शिक्षक हैं! अक्षय के ताऊजी दीवानी राम प्रधानाचार्य से रिटायर्ड है! अक्षय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार सहित अपने शिक्षकों को दिया! अक्षय की सफलता पर उन की चाची तुलसी आर्या, भाई संदीप कुमार ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की! अक्षय की सफलता पर उनके गाँव भूमका में खुशी की लहर है!