मासी अल्मोड़ा आज दिनांक 17-02-2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मासी (अल्मोड़ा) में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने प्रात:काल व्यायाम एवं योग कर अपने प्रतिदिन की गतिविधियों की शुरुआत की, अम्बेडकर टोली द्वारा जलपान का कार्य सम्पन किया गया। तत्पश्चात शिविरार्थियों द्वारा शिविर स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मासी के परिसर की झाड़ियाँ काटकर साफ-सफाई कर वृक्षा रोपड़ किया गया जिसमें शीशम, सुरई, पदम, बैंत, तथा शहतूत आदि। तीसरे दिवस के बौध्दिक सत्र का शुभारम्भ शिविरार्थियों ने लक्ष्य गीत गाकर किया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रभाकर त्यागी प्रभारी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया द्वारा स्वंय सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व पर बृहत रूप से चर्चा की और कहा की ऐसे शिविर के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार होते हैं। पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सचेत करते हुए स्वच्छता सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा आँचल आर्या द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीषा मेहता द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूरन राम, कैंप कमान्डर डॉ. निशा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनुराधा, डॉ. राकेश कुमार अन्य कर्मचारी गण गीता तिवारी, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार एवं समस्त शिविरार्थी उपस्थित रहे।