नांगलोई संक्षम भारती व भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संगठन (BASTA) के संयुक्त तत्वावधान में 25वी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नांगलोई के रेलवे स्टेशन रोड के अशोक पार्क मे 18 फरवरी 2024 को किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा से बाहरवी कक्षा के छात्र/छात्राओ को चार विभिन्न वर्गों में बांट कर (नर्सरी से दुसरी कक्षा, कक्षा तीसरी से पांचवीं तक, छठवीं कक्षा से आठवीं तक,नोवी कक्षा से बाहरवी कक्षा) आयोजन किया गया। सभी वर्गों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए हर वर्ग के प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरूस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओ का उत्साह देखते योग्य था अनेक प्रतियोगितात्मक ने विभिन्न विषय मे अपनी चित्रकला से कार्यक्रम मे आए लोगो का मन मनमोहन लिया, चित्रकला प्रतियोगियो के विजेताओ का चयन करने मे राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चित्रकला अध्यापक सुरेन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम मे सक्षम भारती के प्रदीप मेहरोत्रा, भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संगठन के संयोजक, राजेन्द्र खर्रा, कोषाध्यक्ष प्रवीण बागड़ी, भविष्य कलासिक के विनित कुमार व मुकेश निर्वाण, कुन्दन तंवर, प्रवीण बैरवा, मनीष सैनी, सुमेर तंवर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।