अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी (बिहार) के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम के तहत शोध अध्ययन को बढ़ावा दिए जाने, शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रमों आदि के संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी और कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा के बीच एमओयू में हस्ताक्षर किए गए।