अल्मोड़ा आज दिनांक 23. 2. 2024 को मूलनिवासी संघ अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रपति को जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से एक ज्ञापन ईबीएम वोटिंग मशीन को बंद कर वैलेट पेपर द्वारा चुनाव संपन्न एवं कृषि कानून 2020 को रद्द किए जाने बाबत दिया गया। ज्ञापन देने वालों में मूल निवासी संघ के जिला जिला प्रभारी एडवोकेट कंवर राम आर्य अल्मोड़ा तहसील के अध्यक्ष संजय कुमार चंदन कुमाऊनी एडवोकेट रितेश कुमार एडवोकेट जगदीश चंद एडवोकेट अनुराधा कोहली अशोक कुमार दीवान राम भागवत कुमार गणेश प्रसाद अजय कुमार आदि लोग शामिल रहे