अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज अठ्ठाईसवें दिन में पहुंच गया है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज चौखुटिया विकासखंड के पैशनर्स ने धरना दिया। यहां पर हुई बैठक में वक्ताओं ने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति का खुलकर विरोध किया सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई। बैठक को संबोधित करते हुए आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि आज आन्दोलन पूरे प्रदेश में फैल चुका है कर्मचारी संगठन भी आन्दोलन में कूदने की तैयारी कर रहे हैं सरकार के अड़ियल रवैए के कारण प्रदेश की जनता को एक बड़े जन आंदोलन की आग में झुलसना पड़ सकता है। बैठक को देब सिंह घुगत्याल, खीमानंद जोशी, के एन कबडवाल, मोहन सिंह बिष्ट, एस एस मावड़ी, यू डी सत्यबली, किसन सिंह मेहता, कैलाश चन्द्र जोशी, रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, धनीराम टम्टा, गंगा दत्त शर्मा, गंगा दत्त जोशी, देबी दत्त लखचौरा कुबेर सिंह कड़ाकोटी, श्याम सिंह बिष्ट, मदन सिंह नेगी, आनन्द प्रकाश लखचौरा, आदि लोगों ने सम्बोधित किया। भिकियासैंण में आज बहुउद्देशीय शिविर होने के कारण शिविर में प्रतिभाग करने के लिए आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल व जिलाधिकारी अल्मोड़ा भी आये हुए थे।इसकी खबर सुनकर आंदोलनकारियो का जत्था बहुउद्देशीय शिविर की ओर कूच कर गया। वहां पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी गई है कि शीघ्र गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती को बन्द नहीं किया गया तो पैशनर्स को उग्र आन्दोलन के लिए वाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। आयुक्त महोदय द्वारा हमारी मांग को जायज ठहराते हुए ज्ञापन को मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।