कैथल हरियाणा आज दिनांक 06/03/2024 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 527 वें दिन भी जारी रहा,धरने की अध्यक्षता जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने की, जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल को दिए गए आश्वासन पर खरा उतरें और कैथल की जनता के साथ न्याय करें। जयप्रकाश शास्त्री ने मांग करते हुए कहा कि ओलावृष्टि और तेज हवाओं तथा वर्षा से खराब हुई फसलों का मुआवजा हरियाणा सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों को दें,उन्होंने इसके अनुरूप मजदूरों के मुवावजे की भी मांग की,उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 600 रुपए दिहाड़ी और 200 दिन का काम सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने सभी किसान संगठनों से 14 मार्च को दिल्ली में पहुंचने की भी अपील की,आज इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश हरित ने कहा कि सरकार आर्थिक स्वायत्तता के नाम पर विश्वविद्यालयों को आर्थिक सहायता प्रदान करने से अपने हाथ खींच रही है, जिसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय निश्चित तौर पर फीस में बढ़ोतरी करेंगे और यह बड़ी फीस छात्र छात्राओं से वसूली जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप गरीब वर्ग के छात्र एवं छात्राओं का महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से निष्कासन होगा और इस प्रकार से गरीब वर्ग और वंचित समुदाय के छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाएंगे, नागरिक अधिकार मंच के संयोजक सतपाल आंनद ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी जनसाधारण में जाए और इस विषय पर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का काम करें ताकि शिक्षा और शिक्षण संस्थानों को बचाया जा सके और एक स्वस्थ्य तथा सभ्य समाज की स्थापना की जा सके। धरने पर रामपाल, कर्मबीर सिंह, गोपी राम, बलजीत किच्छाना, जोगेंद्र सिंह, सतबीर प्यौदा, चंद्रमोहन,राजा, राजेश, मामचंद खेड़ी सिम्बल, रणधीर ढुंढ़वा, वीरभान हाबड़ी, हजूर सिंह,महाबीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।