अल्मोड़ा आज दिनांक 7 मार्च 2024 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में लक्ष्मी देवी टम्टा अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज तृतीय दिवस संपन्न हुआ। विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि स्वरूप में परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे व उनका स्वागत बैज अलंकार, प्रतीक चिन्ह भेंट व शौल्यार्पण कर किया गया। तृतीय दिवस में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि ने महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान दिया। व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल, सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नीलम के द्वारा भी महिला दिवस पर विचार व्यक्त किए गए। साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन तृतीय दिवस में, प्रथम दिवस में पोस्टर प्रतियोगिता व द्वितीय दिवस में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिनका परिणाम और पुरस्कार वितरण तृतीय दिवस में किया गया। बी एड प्रथम सत्रांश के छात्रों द्वारा मतदान जागरूकता विषय पर नाटक मंचन किया गया। कार्यक्रम के दिवसों में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल, डॉक्टर रिजवाना सिद्दीकी, डॉक्टर संगीता पवार, डॉ नीलम, डॉक्टर देवेंद्र चम्याल, डॉ ममता कांडपाल, मनोज कुमार, अंकिता, सरोज जोशी आदि मौजूद रहे।