कोटद्वार डॉ.चंद्रशेखर प्रदेश महासचिव भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड (मंडी सहायक ऋषिकेश) मूल निवास खरेही पट्टी जनपद बागेश्वर को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा गढ़वाल मंडल स्थित महाराजा वाइंडिंग वेडिंग पॉइंट नजीबाबाद रोड कोटद्वार में दिनांक 6.10.2024 आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संस्थापक डाॅ0 .एस.पी सुमनाक्षर,मुख्य अतिथि महंत दिलीप सिंह रावत, अतिविशिष्ट अतिथि भारत के प्रथम महानिदेशक डाॅ0 मनोज कुमार एवं लैंसडाउन के विधायक के करकमलों द्वारा डाॅ0 अम्बेडकर उत्तराखंड गौरव सम्मान प्रदान किया गयाI इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रो.जयपाल सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन प्रो.नंदकिशोर ढोंढीयाल द्वारा किया गया.I कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में अति विशिष्ट डॉ मनोज कुमार भारत के प्रथम महानिदेशक. लक्ष्मन राव इनामदार राष्ट्रीय सहकारिता अनुसंधान एवं विकास अकादमी दिल्ली, विशिष्ट अतिथि जय सुमनाक्षर राष्ट्रीय महासचिव भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली उपस्थित रहेI डाॅ0 चंद्रशेखर शेखर को यह सम्मान उनके द्वारा समाज के शोषित वंचित वर्ग अथवा जरूरत मंद लोगों की सदैव मदद करने और सामाजिक अधिकारों के संरक्षण के लिए सदैव संघर्षशील रहने के लिए दिया गया है अकादमी द्वारा उनको उक्त सम्मान से नवाजा जाना शत प्रतिशत न्यायोचित ,प्रसंशनीय और सराहनीय कदम है इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इसमें डीआईजी जगत राम अमोला डॉक्टर मनोरमा, डॉ सुरेंद्र लाल आर्य ,डॉ. चंद्र लाल भारती, डॉ. विजय सिंह डॉ. जितेंद्र सिंह,प्रमोद कुमार चौधरी, सोहनलाल. भारत भूषण, मनवर लाल भारती, आशा तमता, सुनीता देवी,गीता सिंह ,दिलीप कुमार, मदन शिल्पकार, मोदी माल तेघवाल, शांतिलाल रगवाण आदि लोग उपस्थित थे.