अल्मोड़ा। दिनांक 28 सितंबर 2021 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के मध्य नजर उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला ने अल्मोड़ा स्थित होटल शिखर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें गौरव जसवाल बजेला ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा गुरुजी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरे देश भर में ऐसे नए युवाओं का चयन करने जा रही है जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को सही से समझते हैं गांधी नेहरू और अंबेडकर के सिद्धांतों को जो समझते हैं और वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के चलते जिस तरीके से वर्तमान में देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेला है जिस तरफ से लगातार भारतीय जनता पार्टी देश में लोकतांत्रिक और चीजों का गला घोट रही है देश को बेरोजगारी की ओर धकेल रही है किसान आंदोलन को 1 साल से भी ज्यादा समय का हो गया है आज भी अपने हक और अधिकार की लड़ाई केंद्र सरकार से लड़ रही है । व बेला ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला स्तर पर प्रदेश स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रवक्ताओं का चयन करने जा रही है कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री कैबिनेट स्तर बिट्टू कर्नाटक मौजूद रहे कर्नाटक ने कहा कि आज युवाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए देश की आवाम की आवाज वर्तमान तानाशाह सरकार तक पहुंचाने के लिए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने बहुत अच्छा प्रयास किया है कर्नाटक ने कहा कि आगामी 2022 और 2024 के लोकसभा चुनाव में यह युवा प्रवक्ता के रूप में जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे और लोकतंत्र की हत्या करने वाले सरकार जिन्होंने कोरोना वायरस युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है उन बेरोजगारों की आवाज बनने का काम करेंगे श्री कर्नाटक में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है की युवा लामबंद होकर युवक कांग्रेस के नेतृत्व में अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करें और हमारे बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाने का काम करें कार्यक्रम में कांग्रेस विधानसभा महासचिव विनय सैलानी,अमन अंसारी ,नवाज खान, रोहित सैनी,मनीष तिवारी, हर्षिता तिवारी ,हेम जोशी सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।