अल्मोड़ा। ट्रेकिंग अभियान को आगे बढाते हुए 29 सितम्बर 2021 को भारतीय सेना के सभी पांच टीमों ने पांच ब्लॉकों में 25 गांव का दौरा किया। इस दौरान इन्होनें द्वाराहाट ब्लॉक के बुंगा, सलहलालकोला, भावनपुरी, भेटादी और कालिखोला, भिकियासेन ब्लॉक के धुरा, सरपटा, सिम, मझेरा और बसोट गांव, सल्ट ब्लॉक के मवाल गांव, कोलापानी, मेरा, रंथमल और देवीखाल, चौखुटिया ब्लॉक के रमना, रामपुर, मल्लताजपुर, तल्लताजपुर और जमनिया गांव के दौरा कर स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों के बीच मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। भिकियासेन ब्लॉक के बसोट गाँव में सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन कर चित्रकला, नारा लेखन और CPR के डेमो का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह द्वाराहाट के मिशन ग्राउंड में चित्रकला, नारा लेखन और splint डेमो का प्रदर्शन किया गया। सल्ट ब्लॉक के देवीखाल स्कूल में नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, चौखुटिया ब्लॉक के रामपुर गाँव में सामुहिक चित्रकला, नारा लेखन और CPR डेमो के साथ साथ राष्ट्रीय गान के धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। मौके पर ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया और अभियान के समापन समारोह में उनके चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को जलपान भी दिया गया।इस अभियान के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने भूतपूर्व सैनिकों, स्थानीय गणमान्य लोगों से मिलकर उनका हाल चाल तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली और वीर नारियों का भी अभिनंदन किया।