अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को खनिज पदार्थों/वन सम्पदा के अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। दिनांक 30-09-2021 की रात्रि थाना चौखुटिया पुलिस उप निरीक्षक देवेंद्र राणा तथा उप निरीक्षक मनमोहन सिंह (प्रभारी चौकी खीड़ा) द्वारा मय पुलिस टीम मुखबिर द्वारा ग्राम धनाड़ पोस्ट तड़ाग थाना चौखुटिया के जंगल मे कुछ लोगों द्वारा तुन के पेड़ को काटकर अवैध चिरान किये जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, वन विभाग की टीम को साथ लेकर धनाड़ के जंगल में दबिश दी गई तो जंगल में एक तुन का पेड़ कटा हुआ व चिरान किया हुआ पाया गया। जिसकी चिरान की हुई 36 छोटी बड़ी बल्लिया सूरज सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम धनाड़ पोस्ट तड़ाग थाना चौखुटिया की गौशाला से, तथा 3 तख्ते/ फर्रे नरेंद्र सिंह मेहरा पुत्र जगत सिंह मेहरा ग्राम धनाड़ पोस्ट तड़ाग थाना चौखुटिया के घर के आंगन से बरामद की गई।पूछताछ में सूरज सिंह व नरेंद्र सिंह मेहरा उपरोक्त ने बताया कि यह तुन का पेड़ नंदन सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम धनाड पोस्ट तड़ाग थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा के द्वारा कटवाई गई। मौके पर वन विभाग की टीम उपस्थित होने के कारण बरामद तुन की लकड़ी/ बलिया/ तख्ते/फर्रे वन विभाग को सुपुर्द की गई। अग्रिम कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।पुलिस टीम में उ0नि0 मनमोहन सिंह मेहरा (प्रभारी चौकी खीड़ा),उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा,का0 विरेन्द्र राय,का0 दीपक रौतेला शामिल थे।