रुद्रपुर उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी परिषद (यू-कॉस्ट), देहरादून द्वारा आयोजित उन्नीसवें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में देवस्थली विद्यापीठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के फार्मेसी विभाग की एम फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा रश्मि शिखा ने पोस्ट प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम  में प्रतिभाग करने पर छात्रा को यू-कॉस्ट का प्रतिष्ठित ‘युवा वैज्ञानिक’ पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के अनेक मेडिकल एवं फार्मेसी के छात्रों / शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन यू-कॉस्ट द्वारा प्रतिवर्ष युवा शोधार्थियो एवं छात्रों को विज्ञान एवं फार्मेसी के क्षेत्र में नये शोधों को प्रोत्साहित करने हेतु किया जाता है।
इस कार्यकम का आंकलन इस क्षेत्र के प्रख्यात एवं अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया गया। छात्रा रश्मि शिखा को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मनीन्द्र कोश्यारी, कार्यकारी निदेशक आरसी चौधरी, मुख्य सलाहकार प्रो. एनएस भण्डारी, परिसर निदेशक डाॅ. सीएस मेहता, फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. मनोज बिष्ट, उप प्राचार्य डाॅ. धीरज बिष्ट तथा को-गाईड डाॅ. मनोज भारद्वाज एवं संस्थान के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सस्थान की छात्रा को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में पुरस्कृत होने पर अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा मिलती है।

 
                         
  
  
  
  
  
 