अल्मोड़ा। 3 अक्टूबर -जिलाधिकारी वन्दना सिंह के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाली बालिकाओं की कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। काउंसलिंग कार्यशाला मुख्य अतिथि जाने-माने अभिनेता सौरभ शुक्ला ने विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं को अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु टिप्स दिए गए। इस अवसर पर जीजीआईसी एन0 टी0 डी, जीजीआईसी अल्मोड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयती, किशोरी बालिका गृह बख़ एवं भातखंडे की बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्ति अनिल चौधरी, सर्वेश साह, संदीप कराले द्वारा भी बालिकाओं को भी टिप्स दिए गए । इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पितांबर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रसाशिका प्रमिला साह एवं राजकुमार,पीसी जोशी,निर्मल कुमार अनिल कुमार जिला कार्यक्रम सहायक उपस्थित रहे।