
अल्मोड़ा अंग्रेजी भाषा शिक्षण के उन्नयन एवं अंग्रेजी भाषा कौशल के विकास के लिए डायट अल्मोड़ा में दिनांक 13 फरवरी व 14 फरवरी 2025 को अंग्रेजी भाषा मेला आयोजित किया गया। अंग्रेजी भाषा मेले में जहां शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा अंग्रेजी भाषा से संबंधित एल टी एम के स्टॉल सजाए गए थे वहीं छात्र छात्राओं के लिए इंग्लिश प्ले, स्पैल बी, Poem Recitation जैसी विभिन्न ज्ञानोपयोगी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिनमें अल्मोड़ा जनपद के सभी विकास खंड के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिताओं में सल्ट विकास खंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए over all Performances में चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। इंग्लिश प्ले में रा आ प्रा वि क्वैरला ने प्रथम, स्पैल बी प्रतियोगिता में रा आ प्रा वि क्वैरला की कुमारी गौरी व रा आ प्रा वि देवायल की कुमारी सोनल ने द्वितीय स्थान, Poem Recitation प्रतियोगिता में रा आ प्रा वि देवायल की कुमारी चैतन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही एल टी एम प्रतियोगिता में सल्ट ब्लॉक ने हवालबाग ब्लॉक के साथ संयुक्त रूप तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित डायट फैकल्टी व आमंत्रित नव नियुक्त डिप्टी बी.ई.ओ. ने सल्ट विकास खंड के टीम प्रभारी नागेंद्र सिंह चौहान व शिव कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डायट प्राचार्य डॉ हेम जोशी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ हेमलता धामी, डॉ सरिता पांडे, डॉ प्रकाश पंत, प्रकाश चंद्र आर्य, हरवंश सिंह बिष्ट, शिव कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह चौहान, सुन्दर लाल,भोला पंत, हेमन्त कुमार, नमिता वर्मा आदि उपस्थित रहे।