
देहरादून उत्तराखंड प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन पिथौरागढ़ में किया गया था। बालिका वर्ग के 50 किलोग्राम भार वर्ग में निवेदिता कार्की के द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया। देहरादून पहुंचने पर भुडडी ग्राम पंचायत क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य समीर खान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष, रेडक्रॉस कार्यकर्ता हाजी जाहिद हुसैन, प्रसिद्ध समाजसेवी जाकिर हुसैन एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया आदि के द्वारा उनको माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर उनके पिता बी एस कारकी भी उपस्थित रहे। डॉक्टर बुटोइया द्वारा बॉक्सिंग के खेल के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी प्रदान की गई। निवेदिता कार्की के पिता द्वारा सभी का आभार व धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।