अल्मोड़ा आसियान डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने दिल्ली से आकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के बागेश्वर परिसर में मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर निरीक्षण किया। बागेश्वर परिसर के निदेशक प्रो गिरीश चन्द्र साह ने बताया कि बागेश्वर परिसर में ADB के अधिकारियों ने प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, परिसर की संरचनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधन और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए भवन निर्माण आदि से संबंधित आवश्यकताओं को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहायक वित्त अधिकारी बिष्ट आर एस बिष्ट और ADB की ओर से नरेन्द्र और नव्या जैन, जे ई कमलेश नेगी शामिल हुए।

