हल्द्वानी नैनीताल बामसेफ का 22-23 फरवरी 2025 दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 22 फरवरी सुबह 10:00 बजे सुचेतना कांफ्रेंस हॉल, सोशल सर्विस सेंटर, हल्द्वानी, नैनीताल,उत्तराखंड में शुरू हुआ जो 23 फरवरी 2025 शाम 05:00 बजे तक चला। प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ तथा संगठन के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ से की गई। कैडर कैम्प/ प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड राज्य के बामसेफ और बामसेफ के आफ शूट विंग्स के लगभग 80-90 कार्यकत्र्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बामसेफ संगठन पूरे देश में निरन्तर ऐसे ही कैडर कैम्प/ प्रशिक्षण शिविर फूले अम्बेडकरी आन्दोलन, संविधानवाद, और मूलनिवासी पहचान को स्थापित करने हेतु मूलनिवासी बहुजन समाज को जन जाग्रति के माध्यम से संगठन तथा फूले अम्बेडकरी आन्दोलन को बढ़ाने के लिए अपने कार्यकत्र्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजन करता रहता है। उसी क्रम से यह प्रशिक्षण शिविर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में रखा गया। प्रशिक्षक के रूप में बामसेफ संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मूलनिवासी डॉ संजय इंगोले रहे। डॉ संजय इंगोले ने राज्य इकाई बामसेफ उत्तराखंड के राज्य अध्यक्ष मूलनिवासी धर्मवीर शैलानी और राज्य महासचिव बामसेफ उत्तराखंड मूलनिवासी देवेन्द्र कुमार तथा राज्य इकाई बामसेफ उत्तराखंड कार्यकारिणी के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया। तथा निरन्तर ऐसे प्रशिक्षण शिविर लगाते रहने की अपील की, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकत्र्ताओं को उत्तराखंड राज्य के 13 जिलों के तहसील, ब्लाक तक संगठन को मजबूत करने तथा फूले अम्बेडकरी आन्दोलन को बढ़ाने के साथ भारत के संविधान के सम्मान, सूरक्षा, संवर्धन (बीएसफोर) यानी संविधानवाद हेतु मूलनिवासी बहुजन समाज को तैयार करने की अपील की। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड राज्य के बामसेफ और ऑफशूट विंग्स के सभी कार्यकत्र्ताओं का बहुत बहुत साधुवाद।
जय भीम जय मूलनिवासी जय संविधान जय भारत