बागेश्वर बी डी पांडे कैंपस में अनुसूचित जाति छात्राओं के लिए बनाए गए बाबू जगजीवन राम छात्रावास को नये सत्र 2025_2026 से संचालित करने की मांग को लेकर खरेही शिल्पकार सभा के अध्यक्ष पिताम्ब लोबियाल और महामंत्री दीप प्रकाश के नेतृत्व में बागेश्वर विधायक पार्वती दास को एक ज्ञापन सौंपा गया! ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2007 में जनपद बागेश्वर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अनुसूचित जाति की छात्राओं की उच्चशिक्षा की प्राप्ति हेतु बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत 26 कमरों के साथ 52 सीटों का हास्टल स्वीकृत किया गया था। यह हास्टल कई वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका है। इसके बाद भी जरुरतमंद छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक ओर सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मजबूत नारे के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कैंपस परिसर में एससी वर्ग की गरीब छात्राओं के नाम से बने इस हास्टल के बनने के बाद भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इस संबध में छात्राओं व अभिभावकों द्वारा कई बार कैंपस प्रशासन से वार्ता की गयी है। कैंपस प्रशासन का कहना है जब तक 25 छात्राएं हॉस्टल में नहीं होगी उसे संचालित नहीं किया जा सकता है। जबकि छात्राओं और अभिभावकों का कहना है जब हास्टल में प्रवेश ही नही दिया जाएगा तो 25 छात्राएं कैसे होंगी? इस संबंध में कैंपस द्वारा एक बार भी विज्ञापन नही निकाला गया है. यदि कैंपस प्रवेश हेतु विज्ञापन निकाले तो छात्राओं की संख्या स्वयं ही बढ़ जाएगी। इस छात्रावास की अधिकांश अभिभावकों व छात्राओं को जानकारी ही नही है. जिसके कारण वह या तो नगर में किराए के महंगे कमरों में रहने के लिए मजबूर हैं या इतना मंहगा किराया न दे पाने के कारण उच्च शिक्षा से ही वंचित हो रही है। इसलिए छात्राओं के हित में नये सत्र 2025-26 से इस हास्टल को संचालित किए जाने की नितांत आवश्यकता है। अतः आपसे विनम्रता पूर्वक अनुरोध है एससी वर्ग की गरीब व ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं के उच्च शिक्षा हेतु इस छात्रावास को संचालित करने की कृपा कीजिएगा। इस हेतु जनपद के अनुसूचित जाति समाज सदैव आपका आभारी रहेगा। हास्टल संचालित न किये जाने की स्थिति में शिल्पकार सभा खरेही अग्रिम कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।

