शिवपुर रोशनी देवी पत्नी मदन लाल आर्य चेरिटेबल ट्रस्ट शिवपुर कोटद्वार के तत्वावधान में ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनलाल आर्य प्राचार्य (सेनि) ने अपनी पत्नी रोशनी आर्य की 10वीं पुण्यतिथि पर आर्य सुगन्ध संस्थान मुस्सेपुर (नजीबाबाद) के दिव्यांग, बेसहारों को कपड़े, फल आदि वितरित किए गए व संस्थान को दान भी दिया गया। संस्थान की संचालिका कमलेश आर्य ने मदनलाल आर्य का आभार व्यक्त किया व कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों की रोशनी में यह संस्थान दानी महानुभावों के सहयोग से ही आगे बढ़ रहा है व दिव्यांग, निराश्रित वृद्धों आदि की सेवा हो रही है। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, गरिमा आर्य व गजेंद्र सिंहआदि मौजूद थे।

