नैनीताल नैनीताल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज साह का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें जिम में ट्रेनिंग वर्कआउट के दौरान काफी तेज हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही नगर में शोक की लहार फ़ैल गयी। अनुज साह ( ४३ वर्ष ) की गिनती भारतीय फ़ौज के एक बेहतरीन अधिकारियों में की जाती थी। उन्होंने वर्ष 1998 में नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की थी एवं वर्तमान में वह इंडिपेंडेंट रिकॉनिसेंस स्क्वाड्रन, पंजाब के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। वह अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन पर नैनीताल पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुती नंदन साह, महामंत्री अमनदीप सिंघ, हारून खान पम्मी सहित नगर के सभी निवासियों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

