हल्दुखाता राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय सर्वोदय चौक हल्दुखाता की सह संस्थापिका एवम अध्यापिका सर्वोदयी मंजू रावत को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवम अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवम विज्ञानH प्रौद्योगिकी विभाग (उत्तराखंड शासन) द्वारा सी.आई.एम.एस. कुंआवाला देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक प्रो.(डॉ.) अनिता रावत, डॉ मंजु सुंदरियाल व डॉ रंजना रावत(यूसर्क), सी आई एम एस के एडवोकेट ललित जोशी आदि अधिकारियों के हाथों “विज्ञान प्रयोगधर्मी महिला सम्मान – 2025” से सम्माननित किया गया। सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान राशि भेंट की गई। यह सम्मान उन्हें राज्य में विज्ञान के अनुप्रयोगों से समाज मे विशिष्ट अनुकरणीय कार्यों हेतु प्रदान किया गया है।

