
मध्य प्रदेश बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क का तीसरे चरण का देशव्यापी आंदोलन जिला उज्जैन, म.प्र.में संपन्न हुआ! बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के 5 चरणों के आंदोलन में तीसरे चरण का रैली प्रदर्शन ज्ञापन जिला अधिकारी,को राष्ट्रपति नई दिल्ली को प्रेषित किया गया!
दिनांक 22/03/2025,शनिवार को रैली की शुरुवात बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण टावर चौक (फ्रीगंज) से शुरू होकर जिला अधिकारी कार्यालय कोठी पैलेस उज्जैन में जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया! इस आंदोलन में समर्थन एवं सहभाग किया! *ज्योति भेले* (मेम) भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश सचिव *कल्पना कुंभारे* (मेम) भारतीय बौद्ध महासभा कार्याध्यक्ष उज्जैन
*माया कुकड़े*(मेम)
*ज्योति डोंगरे* (मेम)
*जगन्नाथ बागड़ी साहब* (अजाक्स उज्जैन)
*जे.के.मालवीय*(DOMA,परिसंघ उज्जैन)
संघठन की ओर से जाहिर समर्थन एवं सहभाग किया गया!
*परमानंद जी बौद्ध*(भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष उज्जैन)
*रणजीत सिंह मेहर साहब* (कबीर पंथी)
*मदन लाल जी गायकवाड साहब*
*हीरालाल ऐरावल साहब* (बामसेफ मीडिया प्रभारी)
*श्याम मालवीय *
*राधेश्याम रघुवंशी *
*रामप्रसाद जवादे साहब*
*छोटे राठौड़ *(नागदा जं.)
आयु.*गंगा मालवीय* मेम(बहुजन मुक्ति पार्टी,भारत मुक्ति महिला मोर्चा उज्जैन)के द्वारा जाहिर समर्थन एवं सहभाग किया गया!