द्वाराहाट आज दिनांक 25 मार्च 2025 को मूल निवासी संघ एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने महाबोधि महाविहार गया में संचालन समिति में सिर्फ बौद्ध भिक्खुओं के द्वारा संचालित करने का प्रावधान करने हेतु उपजिलाधिकारी द्वाराहाट के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन। मूलनिवासी संघ ने राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए कहा कि महाबोधि महाविहार बोधगया के प्रबंधन एवं संचालन हेतु संज्ञान लेकर बोधगया मंदिर अधिनियन 1949 (BT.A, 1949) की धारा 3 में संसोधन हेतु एक अध्यादेश लाया जाय। महाबोधि महाविहार गया में संचालन समिति में सिर्फ बौद्ध भिक्खुओं के द्वारा संचालित करने का प्रावधान बनते हुए गैर बौद्धों के हस्तक्षेप से मुक्त करवाकर बौद्ध धम्म की इस महान विरासत को केवल बौद्ध प्रबंधन समिति या बौद्व भिक्खु संघ को ही सौंपा जाए। ज्ञापन देने वालों में मूल निवासी संघ के प्रदेश संगठन सचिव मू० प्यारेलाल, मूलनिवासी संघ के जिला कोषाध्यक्ष प्रताप राम, डाॅ० बी० आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट के अध्यक्ष भुवन चंद्र लहरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य युगल किशोर, पूर्व वार्ड मेंबर कनार प्रमोद कुमार, एल आर आर्या, सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद्र, आदि लोग मौजूद रहे।

