नानकमत्ता दिनांक 26 मार्च 2025 को महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के सप्तम दिवस पर स्थानीय बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं पर्यावरण-संवेदनशील बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। महाविद्यालय नानकमत्ता की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. निवेदिता अवस्थी ने कहा, “शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह विद्यार्थियों को समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा भी देनी चाहिए।
*समापन : स्वच्छता संकल्प और सांस्कृतिक एकता*
दिन का समापन “हम होंगे कामयाब” समूहगान के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने एकता, सहयोग और दृढ़ संकल्प का संदेश दिया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने शिविर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि जोशी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विद्या शंकर शर्मा, प्रो. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. निवेदिता अवस्थी, डॉ. ललित सिंह बिष्ट, डॉ. स्वाति लोहनी, डॉ. मंजुलता जोशी, डॉ. निशा परवीन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. दर्शन सिंह मेहता, डॉ. चंपा टम्टा, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महेश कन्याल, राम जगदीश सिंह, विपिन थापा, सुनील कुमार, संतोष चंद, उमेद कुमार, रजविंदर कौर, किरन भट्ट, परमजीत कौर, अनीता भट्ट, कपिल सिंह, योगेश उपाध्याय, प्रकाश कौर सहित महाविद्यालय के समस्त प्स्वयंसेवक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह सप्तम दिवस सामाजिक उत्तरदायित्व, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सेवा भावना के मूल्यों को आत्मसात करने का एक प्रेरणादायी अवसर बना। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश मिला, बल्कि उनमें आत्मरक्षा, मानसिक सुदृढ़ता और सामाजिक सेवा की भावना भी विकसित हुई। इसके साथ ही अंत में सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन की घोषणा की गई।

