द्वाराहाट दिनांक 25 मार्च 2025 को डॉ० बी० आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी द्वाराहाट से शिष्टाचार भेंट की और ज्ञापन दिया। तथा पूर्व में अंबेडकर पार्क पर अंबेडकर भवन और अंबेडकर लाइब्रेरी बनाने का जो प्रस्ताव दिया था उस पर चर्चा की। ज्ञापन देने वालों में भुवन चंद्र लहरी अध्यक्ष डॉ० बी० आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट, प्यारेलाल राज्य संगठन सचिव मूलनिवासी संघ, हरीश आगरी, युगल किशोर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अनिल आगरी, प्रताप राम जिला कोषाध्यक्ष मूल निवासी संघ, महेश आगरी, प्रमोद कुमार वार्ड मेंबर कनार, गणेश आगरी प्रधान नट्टागुल्ली, मनोज कुमार, ताराचंद्र सामाजिक कार्यकर्ता, आदि लोग मौजूद रहे।

