द्वाराहाट अल्मोड़ा आज दिनांक 27 मार्च 2025 को विकास खंड द्वाराहाट अंतर्गत उत्तराखंड सरकार के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर आधारित कार्यक्रम के तहत शीतलापुष्कर मैदान द्वाराहाट में एक बहुउद्देशीय ऐवम् स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ पलायन निवारण आयोग के सदस्य अनिल शाही पलायन, दीपक किरौला प्रशाषक क्षेत्र पंचायत, संगीता आर्या अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में विभिन्न विभाग समाज कल्याण,बाल विकास, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, पशुपालन, राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, विद्युत, शिक्षा, सिंचाई, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग आदि द्वारा स्टाल लगाए गए तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनओं की जानकारी जनता को दी गयी। दूरस्त क्षेत्रों से आये लोगो की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। गया विगत 3 वर्षों में सरकार द्वारा संचालित योजनओं व उपलब्धियों का प्रसरण चलचित्र के माध्यम से किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क लोगो की जाँच व दवाइयों का वितरण किया गया, पंचायती राज विभाग द्वारा यू सी सी पंजीकरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 व्हील चेयर दिव्यांगों को वितरित की गयी, पशुपालन विभाग द्वारा दवाई वितरण किया गया, 5 लाभर्थियों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई, अटल आवास के लाभर्थियों को प्रथम किश्त के चेक प्रदान किये गये तथा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही समूह की महिलाओ व विभागिय कर्मचारियों स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये जी जी आई सी द्वाराहाट के छात्रों, अल्मोड़ा से आयी आदर्श सांस्कृतिक समिति से द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ऐवम् सभी के द्वारा सरकार का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, खंड विकास अधिकारी द्वाराहाट संतोष जेठी, तहसीलदार द्वाराहाट तीतीक्षा जोशी समेत अन्य उपस्थित रहे।

