हल्द्वानी नैनीताल दिनांक 31 मार्च 2025 को बामसेफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बेरी सदन कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ तथा संगठन के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ से की गई। कैडर कैम्प/प्रशिक्षण शिविर में बामसेफ और बामसेफ के आफ शूट विंग्स के लगभग दो दर्जन कार्यकत्र्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कैडर कैंप में प्रशिक्षक के रूप में देवेंद्र कुमार राज्य महासचिव बामसेफ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार द्वारा बामसेफ के इतिहास एवं कार्यों और उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। जिलाध्यक्ष बामसेफ डॉक्टर ललित मोहन बेरी ने सभी प्रतिभागियों का सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया। तथा समाज हित में इस कैडर की उपयोगिता को बताया। कैडर कैंप में सुनीता आर्या प्रांतीय संगठन सचिव बामसेफ, इंजीनियर किशन चंद्र जिला उपाध्यक्ष बामसेफ, डाॅ०चंद्रराम, सुरेश चंद्र ग्वासीकोटी, शंकर लाल जिला प्रभारी बामसेफ, दीपक चनियाल महासचिव मूल निवासी संघ उत्तराखंड, आर पी गंगोला जिलाध्यक्ष मूल निवासी संघ नैनीताल, पूरन लाल, केसर राम, एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार राष्ट्रीय संगठन सचिव पी पी आई डी, लक्ष्मण कुमार, प्रकाश चंद्र बौद्ध, चंदन राम, हरीश राम, प्रकाश चंद्र, कमला आगरी, विजय आर्या, सूरज आर्या आदि लोग मौजूद रहे।


