कोटद्वार संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती का समारोह आज नगर निगम हॉल कोटद्वार में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष जगदीश राठी ने दी। उन्होंने बताया कि नगर के 13 सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। राठी ने बताया कि आयोजन को विशेष स्वरूप देने हेतु संपूर्ण नगर क्षेत्र को बाबा साहब के विचारों और चित्रों से सुसज्जित किया गया है। जगह-जगह पोस्टर, होर्डिंग और प्रचार सामग्री लगाई गई है, जिससे आयोजन को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लें और बाबा साहब के संघर्षों और विचारों को आत्मसात करें।




