इकूखेत (अल्मोड़ा) विश्वरत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर इकूखेत में बैठक हुई सम्पन्न, कार्यक्रम की रूपरेखा की गयी तय। 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को हर वर्ष की भांति इकूखेत में इस बार बड़े धूमधाम से मनाने के लिए एक अहम बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सिँह नेगी राज्य आंदोलनकारी ने की इस अवसर पर सुनील टम्टा, आनंद राम, व्यापर मंडल के उपाध्यक्ष मोहन सिँह, मंगल सिंह व मोहन सिंह, राम सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए यह निर्णय लिया गया कि डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, बल्कि जनता की जनसमस्याओं को लेकर एक बहुद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सेवाएं दी जाएंगी जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल सके। कार्यक्रम में अल्मोड़ा की सांस्कृतिक टीम द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी, जो सामाजिक समरसता और संविधान के मूल्यों एवं लोकसंस्कृति को दर्शाएंगी। कार्यक्रम आयोजकों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, आंदोलनकारियों और आम जनता से इस स्वर्णिम अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।




