अल्मोड़ा दिनांक-01/05/2025 को सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय, परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला के द्वितीय दिवस का प्रारंभ दिनांक 1 मई 2025 को मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद विषय के साथ हुआ। कार्यशाला के द्वितीय दिवस का शुभारंभ ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में मनोचिकित्सक डॉक्टर वीना तेजन और डॉक्टर प्रियंका बोनाल उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के उपरांत शिक्षा संकाय की संकायाध्यक्ष प्रोफेसर रिजवाना सिद्दीकी के द्वारा अतिथिजनों का स्वागत संबोधन किया गया जिसमें उन्होंने उपस्थित मनोचिकित्सकों के कार्य योगदान का संक्षिप्त वर्णन किया। तत्पश्चात डॉ० संगीता पवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद विषय के मुख्य तत्वों पर प्रकाश डाला। द्वितीय दिवस में परिचर्चा का विषय मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद रहा जिसमें मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता व अवसाद के निदान हेतु उपाय डॉक्टर वीना तेजन द्वारा प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात डॉक्टर प्रियंका बोनाल द्वारा उपरोक्त विषय पर कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद विषय पर विभिन्न प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ० ममता कानपुर द्वारा किया गया जिसमें संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर रिजवाना सिद्दीकी पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल, डॉ० संगीता पवार, डॉ० नीलम, डॉ० भास्कर चौधरी, डॉ० ममता असवाल, डॉ० संदीप पांडे, डॉ० पूजा, डॉ० अंकिता, मनोज कुमार आर्य, मनोज सिंह कार्की, विनीता लाल सहित अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे।

