अल्मोड़ा आज दिनांक 03/05/2025 को सोबन सिंह जीना, विश्वविद्यालय, परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की साप्ताहिक सामुदायिक कार्यशाला के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ दिनांक 3 मई 2025 को खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नीलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुरुआती सत्र में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रिजवाना सिद्दीकी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है अतः हमें सदैव खेलकूद व व्यायाम को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों में रचनात्मक भाषायी कुशलता व बौद्धिक क्षमता का विकास करने में सहायक विभिन्न रोचक एवं शारीरिक और मुहावरों पर आधारित खेलों का आयोजन किया गया। इस खेल में प्रशिक्षणार्थियों को 4 समूहों में बाँटा गया एवं बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का समूह विजेता रहा। आंखों में पट्टी बांधकर सही निशाना लगाने जैसे खेल आयोजित किए गए। आउटडोर खेलों में वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। कार्यशाला का चतुर्थ दिवस उत्साह खुशी से भरा हुआ एवं दैनिक जीवन के तनाव को मुक्त करने वाला रहा। कार्यशाला में डॉ० संगीता पवार, डॉ० भास्कर चौधरी, डॉ० ममता असवाल, डॉ० देवेंद्र सिंह चम्याल, डॉ० संदीप पांडे, डॉ० पूजा, डॉ० ममता कांडपाल, डॉ० अंकिता, मा० मनोज कुमार आर्य, डॉ० सरोज जोशी, डॉ० मनोज सिंह कार्की, डॉ० विनीता लाल भी मौजूद रहे।

