अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड से एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जी0आई0एस. के छात्र सुमन पॉल का चयन प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, पिथौरागढ़ में जीआईएस एनालिस्ट पद पर काम करने के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए उनको रेलम डेवलेपमेंट सर्विसेज़ की तरफ से पत्र जारी हुआ है। उनके चयन होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट, विजिटिंग प्रोफेसर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड के प्रो0 जीवन सिंह रावत, जी.आई.एस. के निदेशक डाॅ0 दीपक, डॉ हिमानी बिष्ट, डॉ सरिता पालनी ने हर्ष जताया है।

