
बागेश्वर। सरकार ड्राइविंग को लेकर लोगों के लिए अनगिनत जागरूकता अभियान चला चुकी है मगर रैश ड्राइविंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लापरवाही से वाहन चलाते समय चालक यह भूल ही जाते हैं कि उनकी ज़रा यह लापरवाही कितनी जानलेवा और घातक साबित हो सकती है। बागेश्वर में एक ऑल्टो गाड़ी ने हाल ही में अफरातफरी मचा दी। यहां एक ऑल्टो गाड़ी ने अनियंत्रित होते हुए नुमाइशखेत को जोड़ने वाली सड़क पर सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि किनारे खड़ी स्कूटी सरयू किनारे खड़ी स्कूटी सीधा नदी के घाट की तरफ लुढ़क गई। केवल इतना ही नहीं खुद ऑल्टो गाड़ी भी नदी में गिरने से बाल-बाल बची। घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है। दोपहर लगभग ढाई बजे एक ऑल्टो कार नुमाइश्खेत की तरफ जा रही थी। तभी चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया। गाड़ी बेकाबू हो गई और ओवरस्पीड में इधर-उधर अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और राहगीर यहां वहां भागने लगे। ऑल्टो गाड़ी ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्कूटी पर टक्कर मार दी और स्कूटी हवा में उछलते हुए सरयू नदी के घाट की तरफ गिर पड़ी। ऑल्टो गाड़ी भी पैराफिट को तोड़ते हुए नदी की तरफ लटक गई। तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और गहराई से मामले की जांच कर रही है।
साभार – राज्य समीक्षा