नैनीताल। कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक सरिता आर्या ने अपने फेसबुक पेज पर आज के राजनीति घटनाक्रम पर बयान जारी करते हुए लिखा है कि “उत्तराखंड में जो आज राजनीति घटनाक्रम हुआ है उस परिपेक्ष में कांग्रेस पार्टी में निष्ठा पूर्वक समर्पित भाव से एक महिला कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी कि विपरीत परिस्थितियों में पार्टी को मजबूत करने के लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष किया दुखी मन से वयक्तिगत तौर पर मेरे पास बहुत से विकल्प खुले है”अतिशीघ्र अपने शुभचिन्तको के साथ विचार विमर्श कर पर्दे के पीछे का खेल न खेलकर सार्वजनिक रूप से निर्णय लूंगी “सरिता आर्या ने जारी बयान से उन्होंने वर्तमान राजनीति में एक नई हल चल पैदा कर दी है देखना यह है आने वाले दिनों में वो किस पार्टी में जाती है।