चौखुटिया। रामगंगा नदी के किनारे गंगा आरती घाट के पास शव मिलने से सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों की की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान नेपाली मजदूर के रुप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अगनेरी मंदिर के सामने गंगा आरती घाट के निकट राम गंगा के किनारे शव मिलने की जानकारी मिली, शव किसी नेपाली मजदूर का बताया जा रहा है। मौत का कारण अज्ञात है थानाध्यक्ष दिनेश गोस्वामी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण रामगंगा नदी में डूबने से हो सकती है।