हल्द्वानी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष एस सी विभाग नैनीताल इन्दर पाल आर्य के निवास स्थान बागजाला, गौलापार में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य व नैनीताल विधायक संजीव आर्य तथा हरेंद्र सिंह लाडी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर मिठाई वितरण व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुसी मनाई,उनकी घर वापसी पर कांग्रेसी उत्साहित है और इस खुशी के अवसर पर जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने कहा तीनों कांग्रेस में शामिल होने से ऐसे कद्दावर नेता का आना कांग्रेस को 2022 मिशन फतेह करना तय है। ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल में एकता का संदेश देते हुए कहा कि अब समय आ गया है हम सब कांग्रेसी मिलजुल चुनाव लड़ेंगे ओर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है।कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत अर्जुन बिष्ट,पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी,जिला प्रवक्ता हरेंद्र सिंह क्वीरा, राजेंद्र खनवाल, प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी, रामसिंह नगरकोटी,विपिन राज, हीरालाल, सुरेंद्र बर्गली, बसंत कुमार, तपिश बड़ौदा,प्रेम आगरी, रमेश चंद्रआर्य, किशन कुमार, जगदीश आर्य, टीकम सिंह, दया किशन,चंदन राम,सुरेश चंद्र आर्य, विनय आर्य,बिशन दत्त आदि कांग्रेस जन व स्थानीय लोग मौजूद रहे।