अल्मोड़ा। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र डा0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा यातायात व्यवस्था व सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के अभियान को सफल बनाने हेतु अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था पहल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान पशु जो कि रात्रि में चलते वाहनों के सामने अचानक आने के कारण किसी प्रकार की दुघर्टना न हो,बेजुबान पशुओं के गले पर लगातार रिफ्लैक्टर की पट्टी लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में घूम रहे गायों के सींग में रिफ्लैक्टर लगाये गये। इस पहल से रेडियम की चमक एवं चालक की सतर्कता से वाहन दुर्घटना में कमी के साथ बेजुबान पशुओं की जान भी बच पायेगी।साथ ही सभी चालकों से निर्धारित गति से ही वाहन चलाने की अपील की है। जनपद पुलिस दुर्घटनाओं के अंकुश/सुगम यातायात के प्रयास में जुटी है।