देहरादून। उत्तराखंड में जिस तरीके से मौसम खराब हुआ है और अगले 3 दिन तक मौसम खराब रहने वाला है उसको देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर जिलाधिकारियों ने सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है देहरादून नैनीताल चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, हरिद्वार ,पौड़ी समेत ज्यादातर जिलो में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे..उत्तराखंड में मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी किया है। दरअसल यह रेड अलर्ट भारी बारिश को लेकर जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि इस वक्त पहाड़ की यात्रा पर ना जाएं। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल सोमवार को अल्मोड़ा जिले के स्कूल बंद रहेंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एचबी चंद ने बताया कि राज्य में बारिश के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को जिले में से सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
साभार- राज्य समीक्षा