अल्मोड़ा। 19 अक्टूबर देश में चल रहे किसान आन्दोलन जिसमें देश भर के 500 से अधिक किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन के संदर्भ में आज अल्मोड़ा में लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की कलश यात्रा के अवसर पर स्थानीय गांधी पार्क में विभिन्न संगठनों द्वारा श्रधांजलि अर्पित की गई। सभा मे बोलते हुए वक्ताओं ने केंद्र व उत्तरप्रदेश की योगी सरकार द्वारा किसानों पर हो रहे दमन की कठोर निदा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किये जाने व गिरफ्तारी की मांग की।सभा मे तीनों कृषि कानून रद्द किए जाने तथा चार श्रम संहिताओं को निरस्त किये जाने की मांग की।वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों ,मजदूरों, छात्रों, नोजवानो, महिलाओं व्यपारियों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है।जिसका जनता मुहतोड़ जबाब देगी। सभा मे इस अस्थि कलश को लेकर भविष्य की रणनीति तय की और इसे बागेश्वर में विसर्जन तक कार्यक्रम तय किया गया।सभा के अंत में किसान आंदोलन में शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर समापन किया गया। सभा को नानीसार बचाओ उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के संयोजक व परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, किसान सभा के जिला मंत्री दिनेश पाण्डे, उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, किरन आर्या, एडवोकेट नारायण राम, उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पाण्डे ,ने अपने विचार व्यक्त किये।सभा में डी वाई एफ आई के स्वप्निल पाण्डे, किसान सभा के अरुण जोशी, गोपाल राम, उपपा की नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, राजू गिरी,दीपांशु पांडे के अतिरिक्त अनेक लोग शामिल थे।